Important Notice For Goal 12th Students

Respected Parents


With glad we would like to inform you that the teaching of entire syllabus of class XI and XII has reached on the end point. Now the result oriented program of the institute “Ascent Test Program” (A program of Revision Classes, Test, Discussion and Doubt Session) is going to start from November which will escalate the students to perform better in Board Exam and competition both simultaneously. They will be guided also time to time to handle both exams technically. This program will run up to January 21st and after that they will be tagged with All India Test Series, Spot Test and DPP (Daily Practice Paper) which will continue up to their competitive exams NEET.
So keeping their requirement to attend the said program in mind, you are requested to send them regularly to the institution so that they can get advantages of the result oriented program and thereby enhance the possibility to be performer in both Board & competition. We are also sending the performance record to analyse your ward’s performance.
* “Ascent Program” is a post class package of GOAL institute which enable students to excell in Board & Competition. The past history of this program reveals that by taking advantage of this program most of the students became the good performer in Board as well as competition.
We are expecting the followings from your side


1. Send your ward regularly for revision classes.
2. Must direct him/her to appear in every test based on board & competition both.
3. Must help them to attend seminar to get right direction they need to move on.
4. Must send for doubt session as teachers are waiting here to help.
5. Must send for counselling to avoid any distractions.
6. Make sure to keep contact with institute up to NEET Exam.
7. Don’t hesitate to contact with GOAL management in case of any issue you want to discuss on.
8. Keep an eye on the self study of your ward as this is very-very important to perform.
9. Instruct your ward to practice questions from 12th Board Question Bank Regularly.
10. Keep encouraging him/her regularly to make him believe that they can do better in Board Exam and competitions.
11. Try to keep him/ her away from the points of distractions like bad associations, misuse of smart phone, Television frustration etc.
12. Don’t pressurize them by mounting pressure of excessive expectations.

Expecting the positive response from your side.

 

 

With thanks & regards,
Academic Administration
GOAL Institute

Patna.

 

 

 

 

आदरणीय अभिभावकगण,


हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि कक्षा XI और XII के पाठ्यक्रम समाप्ति के बाद एसेंट जाँच परीक्षा कार्यक्रम (रिवीजन क्लास, टेस्ट और डिस्कसन एवं डाउट क्लास कार्यक्रम) की शुरूआत नवम्बर से होने जा रही है। जो विद्यार्थी की मेरिट को बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर करने में मददगार होगा। इस कार्यक्रम के द्वारा उन्हें दोनों परीक्षाओं में बेहतर करने के लिए समय-समय पर जरूरी तकनीकी दिशा निर्देश भी मिलता रहेगा। यह कार्यक्रम अगले 21 जनवरी 2020 तक चलता रहेगा एवं उसके बाद वे सभी हमारे आल इंडिया टेस्ट सीरिज, स्पाॅट टेस्ट, डीपीपी (डेली प्रैक्टिस पेपर) से जुड़ जाएँगे जो उनके प्रतियोगिता परीक्षा NEET तक चलता रहेगा।
इसलिए उनकी इस कार्यक्रम से जुड़ने की जरूरतों को ध्यान में रखकर आपसे अनुरोध है कि आप उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बराबर संस्थान भेजते रहें, ताकि इस परिणामोन्मुख कार्यक्रम का लाभ उठा सकें और बोर्ड एवं प्रतियोगिता परीक्षा दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना को बढ़ा सकें। आपके बच्चे की प्रदर्शन का रिपोर्ट आपके विश्लेषण के लिए साथ में भेजा जा रहा है।
’ ‘एसेंट कार्यक्रम’ गोल संस्थान का पाठ्यक्रम कक्षा के बाद का एक संपूर्ण पैकेज है जो विद्यार्थी को बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के योग्य बनाता है। इस कार्यक्रम का इतिहास बतलाता है कि इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर अधिकतर बच्चों ने बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छा परिणाम हासिल किया है।
हमलोग आपसे निम्नलिखित बिन्दुओं पर सहयोग की उम्मीद करते हैं -


1. अपने बच्चे को रिवीजन क्लास में बराबर भेजते रहें।
2. बोर्ड एवं प्रतियोगिता परीक्षा आधरित प्रत्येक परीक्षा में सम्मिलित होने का निर्देश आप अपने बच्चे को जरूर दें।
3. हमारे सेमिनार में शामिल होकर सही दिशा निर्देश का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
4. आप अपने बच्चे को डाउट क्लास में जरूर भेजंे। शिक्षक उनकी मदद के लिए इंतजार करेंगे।
5. किसी तरह के भटकाव से बचने के लिए सलाह लेते रहने के लिए प्रेरित करें।
6. नीट की परीक्षा तक संस्थान से जुड़े रहने को सुनिश्चित करें।
7. पढ़ाई संबंधित किसी भी मुद्दे पर गोल प्रबंधन से परिचर्चा करने में संकोच न करें।
8. अपने बच्चे की स्वाध्याय पर नजर रखें। परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह अति आवश्यक है।
9. बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड में पिछले 10 वर्षो में पूछे गए प्रश्नों को साॅल्व करने का निर्देश अपने छात्र को दें।
10. बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका प्रोत्साहन और विश्वास बढ़ाते रहें।
11. भटकाव के साधन यथा बुरी संगत, स्मार्टफोन के दुरूपयोग, टेलिविजन एवं हताशा से उन्हें दूर रखें।
12. अत्यध्कि उम्मीदों का बोझ डालकर उनपर दबाव न बनायें।


आपके साकारात्मक सहयोग की उम्मीद के साथ।

 

 

साभार
शैक्षणिक प्रशासन
गोल संस्थान
पटना ।

 

What to do next? Ask Our experts in a Free Counselling

24 Years of Excellence in Classes for Medical | IIT-JEE, Now learn from the best teachers of India

Enroll Now Contact Us
Call Enquiry
Admission Enquiry
Whatsapp Us!